प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। कुमाऊं में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। जहां एक ओर हल्द्वानी बारिश के कारण कई स्थानों में जलभराव हो रहा है। तो वहीं चंपावत में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। कहीं पुलिया बह गई तो कहीं लोगों का राशन बह गया।
भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर
चंपावत के दूरस्थ क्षेत्र मछियाड़ में बारिश भारी ने कई पैदल पुलिया और घराटों को बहा दिया है। ग्राम प्रधान के मुताबिक ईजड़ा तोक में रघुवर सिंह का घराट व घराट में रखा चार-पांच कुंतल राशन बह गया है।
उधर सड़ी खाल में घराट की गूल बह गई है और घुघती खोला में एक पुराना घराट बह गया. इसके अलावा जुकानी, फुल्ला, घुघती खोला, धारतोक पेयजल योजना पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. वहीं बन डिगरा में पाइपलाइन वह गूल पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
खतरे की जद में आए कई भवन
ग्रामीणों के खेत तक बह गए हैं। इसके अलावा कई भवन खतरे की जद मे आ गए हैं। वहीं चंपावत जिले की सीमांत मंच के राजस्व गांव बकोड़ा के संगरून तोक में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। मूसलाधार बारिश से आया मलबा लोगों के घरों में जा घुसा है। आलम ये है कि ग्रामीणों के आधे भवन मलबे से दब गए हैं. लोगों ने किसी तरह घरों से भागकर अपनी जान बचाई।
बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त
भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रोजमर्रा की आवश्यकता की चीजों के लिए भी दिक्कत हो रही है।