केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता भ्रष्टाचार में लिप्त है और सीबीआई ने राजेंद्र कुमार गुप्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरसअल राजेंद्र कुमार गुप्ता के 19 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय जाँच एजेंसी को 20 करोड़ रुपए से भी अधिक नकद बरामद करने में सफलता मिली है।
- Advertisement -
आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा
बता दें कि राजेंद्र कुमार गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित लगभग 19 जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी की कार्रवाई के साथ ही सीबीआई ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह पैसा इतना था कि इससे पूरा कमरे का बेड भर चुका था।
वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी कंपनी का कार्य
बता दे कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी वॉटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी भारत और विदेशों दोनों में, व्यवसाय और समुदाय से संबंधित पानी, बिजली और इंफ़्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में इंजीनियरिंग कंसल्टेशन सर्विसेज और निर्माण-कार्य का जिम्मा सँभालती है। जिसके पूर्व चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर के घर में छापेमारी कर सीबीआई ने 20 करोड़ जब्त किए हैं।