कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी खुद भी काफी खुश है और उन्होनें कहा कि आप लोग भी काफी खुश लग रहे हैं।
राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद मानसून सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होनें संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। इस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि आज तो आप भी ज्यादा खुश लग रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी। सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मामने में सजा सुनाई थी, जिसके कारण उनकी संसद सदस्यता भी चली गई थी। हालांकि, राहुल ने इस फैसले को पहले गुजरात हाईकोर्ट और फिर बाग में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।