कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सांसद के तौर पर मिला अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया है। सदस्यता जाने के बाद उन्हें सरकारी बंगले को खाली करने को कहा गया, इसी को आदेश को मानते हुए उन्होनें आज 22 अप्रैल शनिवार को 12, तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया।
बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी फिलहाल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह रहे हैं और नए आवास की तलाश में है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने की तारीफ
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी की तारीफ की है। थरूर ने कहा कि राहुल का ये कदम अनुकरणीय है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट पर लिखा- “राहुल गांधी ने लोकसभा के आदेश पर तुगलक लेन में स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली कर चुके हैं। अदालत ने उन्हें अपील के लिए 30 दिन का समय दिया था। एचसी या एसीसी उन्हें पुनः बहाल कर सकती है, लेकिन उनका बंगला छोड़ने का निर्णय, नियमों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।”
वहीं लोकसभा सचिवालय को लिखे अपने पत्र में बंगला खाली पर राहुल गांधी सहमति जताते हुए लिखा- “पिछले चार बार से लोकसभा के निर्वाचित सदस्य के तौर पर यहां बिताए अपने समय की सुखद यादों के लिए एहसानमंद हूं। अपने अधिकारों के प्रति पक्षपात के बिना मैं निश्चित रूप से आपके पत्र किए विवरण का पालन करूंगा।”
मोदी सरनेम मामले में दोषी बने राहुल
बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी करार देते हुए कोर्ट ने उन्हें लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य करार दिया था। सदस्यता जाने के बाद उन्हें सरकारी बंगले भी खाली करने को कहा गया, जिसकी आखिरी तारीख 22 अप्रैल थी। इसी आदेश को मानते हुए राहुल गांधी ने 22 अप्रैल शनिवार को 12, तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। ।