कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पीजी परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, अब नीट पीजी भी स्थगित! यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को मजबूर है। अब यह स्पष्ट है- हर बार चुप-चाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस है। नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार स्टूडेंट्स के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी नीट-यूजी सहति राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि इसने पूरी शिक्षा प्रणाली को माफिया और भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दिया है। वहीं पोस्ट में कहा गया है कि आज युवाओं के भविष्य के सामने बीजेपी सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी है। देश के काबिल युवा बेशकीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने मे गंवा रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।