राहुल गांधी गोवा से अपने साथ लाए Russell Terrier Dog

राहुल गांधी गोवा से अपने साथ लाए Russell terrier dog , सोशल मीडिया पर आई फोटो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rahul gandhi with jack-russell breed dog

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में अपनी गोवा यात्रा से दिल्ली लौटे हैं। ये उनकी निजी यात्रा थी। इस दौरान राहुल गांधी ने गोवा से अपने साथ जैक रसेल टेरियर नस्ल (Jack Russell Terrier Puppy) का तीन महीने का एक पपी भी लेकर आए हैं।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने लिए दो पपी लिए हैं। लेकिन हवाई जहाज में एक व्यक्ति को केवल एक डॉग लाने की ही अनुमति है इसलिए दूसरा पपी बाद में लाया जाएगा।

दरअसल इस बात का पता तब चला जब राहुल गांधी की डाग्स के पपी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें राहुल गांधी डॉग को उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इसका नाम है जैक रसेल टेरियर और वह उत्तरी गोवा के म्हापसा में स्थित ‘डॉग हाउस’ चलाने वाली शिवानी पित्रे के पति स्टैनली ब्रैगेंजा के साथ रहता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने दो डॉग्स को पालने का फैसला किया है। हालांकि फ्लाइट में एक यात्री केवल एक डॉग को साथ ले जा सकता है, इसलिए वे अभी अपने साथ एक डॉग ही ले गए हैं और दूसरे डॉग को बाद में उनके पास भेजा जाएगा।

Russell terrier dog breed है खास

Russell terrier dog breed एक छोटी हाइट का कुत्ता है, जिसकी ऊंचाई 35 सेमी तक पहुंच सकती है। उसका वजन आमतौर पर 10 किलो से अधिक नहीं होता है। उनकी जीवन प्रत्याशा लंबी है, बारह से चौदह साल तक होती है। इस ब्रीड को आस्ट्रेलिया में विकसित किया गया था हालांकि बाद में ब्रिटेन में बहुतायत में मिलती है।

यह नसल मूल रूप से लोमड़ी का शिकार करने के उद्देश्य से प्रयोग की जाती है। इस नसल के कुत्ते तीन विभिन्न खालों में आते हैं। जैसे खुरदरी, थोड़ी नर्म और थोड़ी खुरदरी और नर्म । इनका शरीर सघन और हृष्ट पुष्ट होता है। 

Share This Article