कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले है। इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। ये यात्रा राहुल गांधी 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक करेंगे।
8 से 10 सितंबर तक यूएस के दौरे पर राहुल
बता दें कि राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक यूएस के दौरे पर रहेंगे। 8 सितंबर को राहुल गांधी अमेरिका के डलास में होंगे। डलास में वह टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे। 9 और 10 सितंबर को राहुल वाशिंगटन डीसी में होंगे। डलास में वह भारतीय समुदाय के लोगों से बात करेंगे।
राहुल के लिए अनुरोधों की बौछार
इंडियन ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी कि जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने हैं, तब से 32 देशों में मौजूदगी वाली इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में मुझ पर भारतीय प्रवासी राजनयिकों, शिक्षाविदों, व्यापारियों, नेताओं, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कई लोगों से राहुल के लिए अनुरोधों की बौछार हो गई है।’