राहुल गांधी को उनका पुराना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित कर दिया गया है। इस बीच राहुल गांधी असम कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे जहां उनसे जब उनके आधिकारिक आवास वापस पाने के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है।
राहुल को मिल सकता है टाइप- VII आवास
बताया जा रहा है नियम के मुताबिक राहुल गांधी को टाइप- VII आवास आवंटित हो सकता है। वर्तमान में आठ तरह के सरकारी आवासों की श्रेणियां हैं यानी एक से आठ। केंद्रीय मंत्रियों को टाइप- VIII आवाज मिलता है जो सबसे बड़ी श्रेणी है। टाइप-V और टाइप-VII आवास लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को आवंटित किए जाते हैं। बाकी अन्य श्रेणियों के आवास शासकीय कर्मियों को आवंटित रिए जाते हैं। राहुल गांधी संसद में तीन बार कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इसलिए वह टाइप- VII आवास बंगले के लिए पात्र हैं।
अब मामले में नए सिरे से होगा सुनवाई
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी की केवल सजा पर रोक लगाई गई है। उनके मामले को कोर्ट ने अभी खारिज नहीं किया है। अब मामले में नए सिरे से सुनवाई होगी। अगर ऊपरी कोर्ट भी राहुल को इस मामले में दो साल की सजा सुनाता है तो राहुल चुनाव लड़ने से अयोग्य हो जाएंगे। वहीं, कोर्ट से बरी होने या दो साल से कम सजा मिलने पर राहुल चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि फैसला कब तक आएगा ये देखना होगा।