Dehradun : रेडियो एक्टिव उपकरण मामला, पुलिस ने किया एक और आरोपी को अरेस्ट, पूर्व IT अधिकारी की तलाश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रेडियो एक्टिव उपकरण मामला, पुलिस ने किया एक और आरोपी को अरेस्ट, पूर्व IT अधिकारी की तलाश जारी

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
रेडियो एक्टिव उपकरण प्रकरण मामला, पुलिस ने किया एक और आरोपी को अरेस्ट

देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक फ्लैट में मिले रेडियो एक्टिव उपकरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में आरोपी का नाम सामने आया था. आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी थी की आखिर किस से उसने उक्त उपकरण ख़रीदा है. जिसके बाद पुलिस ने सम्बंधित को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने किया एक और आरोपी को अरेस्ट

आरोपी की पहचान राशिद पुत्र जाहिद हसन निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. रेडियो एक्टिव उपकरण मामले में पुलिस ने पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उनके द्वारा उक्त डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाया गया था. इसके साथ ही पुलिस को उक्त प्रकरण में कुछ अन्य लोगो के भी शामिल होने की जानकारी मिली थी.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए आरोपी राशिद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई. पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को आरोपी राशिद के अपराध में सम्मिलित होने के साक्ष्य मिले. जिसके आधार पर राशिद के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है.

ये है पूरा मामला

राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी से बरामद हुए रेडियो एक्टिव डिवाइस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को पूछताछ में पता चला की पांच लाख रुपये में खरीदे गए रेडियो एक्टिव डिवाइस को करोड़ों रुपए में बेचने की तैयारी चल रही थी. इस सौदे में पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन का नाम भी सामने आया है. जानकारी के लिए बता दें श्वेताभ सुमन वहीं अधिकारी हैं जो आय से अधिक संपत्ति मामले में सजा काट रहें हैं.

पूर्व अधिकारी श्वेताभ का नाम आया सामने

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में पांचों आरोपियों ने इस बात को भी कबूला है कि पूर्व अधिकारी ने उन्हें अपने प्रभावशाली होने का भरोसा दिया. उन्होंने था कहा कि उनके मकान में पुलिस कभी हाथ नहीं डाल सकती. पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि रेडियो एक्टिव डिवाइस चार्ज था. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि RAM का परीक्षण नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने किया है.

जल्द किया जाएगा मुख्य आरोपी को अरेस्ट

परीक्षण में RAM में तरल पदार्थ होने की बात सामने आई है. डिवाइस में केमिकल की जांच भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर ने की. जांच टीम ने बिना किसी मापदंड के डिवाइस में गलत तरीके से केमिकल का उपयोग किए जाने की रिपोर्ट दी है. डिवाइस के साथ ही रेडियोग्राफी कैमरा भी मिला है. पुलिस ने आरोपी सुमित पाठक, तबरेज़ आलम, सरवर हुसैन, जैद अली और अभिषेक जैन के खिलाफ धाराएं बढ़ाई है. एसएसपी ने कहा मुख्य आरोपी पूर्व अधिकारी श्वेताभ सुमन को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।