Uttarakhand : चार साल में 'धाकड़ धामी' कैसे बने उत्तराखंड के सबसे भरोसेमंद CM, जानें अब तक की उपलब्धियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चार साल में ‘धाकड़ धामी’ कैसे बने उत्तराखंड के सबसे भरोसेमंद CM, जानें अब तक की उपलब्धियां

Sakshi Chhamalwan
6 Min Read
सीएम धामी ने दिए 15 दिन के भीतर फिट उत्तराखंड अभियान एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

उत्तराखंड की राजनीति में नेतृत्व हमेशा अस्थिरता का शिकार रहा है, लेकिन जब बात पुष्कर सिंह धामी की आती है, तो तस्वीर कुछ और ही दिखती है.

उत्तराखंड को स्थायित्व देने वाले पहले BJP मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी

धामी भाजपा के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लंबे समय से राज्य के सीएम हैं. इससे पहले कांग्रेस के एनडी तिवारी ही ऐसे मुख्यमंत्री थे जो पूरे पांच साल तक उत्तराखंड के सीएम रहे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर धामी को जनता और पार्टी नेतृत्व ने क्यों लगातार चार सालों तक भरोसेमंद नेतृत्व के तौर पर स्वीकार किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपलब्धियां (Achievements of Pushkar Singh Dhami)

04 जुलाई 2021 – ये वो दिन है जब भाजपा नेतृत्व ने उत्तराखंड की कमान युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को सौंपी. उस समय राज्य में राजनीतिक अस्थिरता थी. लेकिन जैसे ही धामी ने कमान संभाली, उन्होंने न सिर्फ माहौल बदला, बल्कि जनभावनाओं को भी अपने पक्ष में मोड़ दिया. 2022 के विधानसभा चुनावों में जब भाजपा ने ऐतिहासिक वापसी की, तो यह साफ हो गया कि धामी ने जनता का विश्वास जीत लिया है.

चार सालों में धामी की सबसे बड़ी ताकत रही है उनकी जनसंपर्क शैली. सीएम धामी कभी आपदा में अभिभावक की भूमिका में दिखे, तो कभी युवाओं के साथ दोस्त की तरह संवाद करते नज़र आए. महिलाओं के कार्यक्रमों में वे कभी बेटे तो कभी भाई के रूप में मंच साझा करते रहे. यह वही भावनात्मक जुड़ाव है, जिसने उन्हें जनता का मुख्यमंत्री बना दिया.

UCC को लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड

नीतिगत फैसलों की बात करें तो सीएम धामी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए. समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना. महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में 30% और सहकारी समितियों में 33% आरक्षण, महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी, नारी सशक्तिकरण योजना जैसी पहलों ने नारी सम्मान और आत्मनिर्भरता को नई पहचान दी.

ये भी पढ़ें : UCC लागू होने के बाद से उत्तराखंड में क्या-क्या बदला?, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को क्या मिलेगा

पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए धामी ने उठाए बड़े कदम

धामी ने पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के लिए भी बड़े कदम उठाए. शहीदों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए लाख कर दी गई, वहीं आश्रितों को सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की सीमा बढ़ा दी गई. उपनल के कर्मचारियों को बीमा और सुविधाओं में समानता दी गई, जिससे उन्हें भी सुरक्षा और सम्मान मिला.

ये भी पढ़ें : दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगी 5001 रुपये की प्रोत्साहन राशि, राज्यपाल ने सचिव को दिए निर्देश

राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के विकास की बात करें तो पलायन को रोकने के लिए ‘एप्पल मिशन’ और ‘कीवी मिशन’ की शुरुआत की गई. हाउस ऑफ हिमालयाज के ज़रिए पहाड़ी उत्पादों को देश-दुनिया में पहचान दिलाई जा रही है. साथ ही नकल विरोधी कानून, सख्त भू कानून, और ‘लव-लैंड-थूक जिहाद’ पर कठोर रुख ने धामी को एक मजबूत फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री की छवि दी है.

ये भी पढ़ें : किसानों की आय कैसे बढ़ेगी?, सीएम धामी ने कृषि विभाग को दिए ये जरुरी दिशा-निर्देश

ये भी पढ़ें : जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खुला House of Himalayas का स्टोर, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

सीएम धामी ने प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और G-20 देशों की बैठकों के आयोजन से प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी एक नई पहचान दिलाने का काम किया. इसके साथ ही SDG इंडेक्स में उत्तराखंड ने पहला स्थान प्राप्त किया. 23 हजार सरकारी पदों पर सीधी भर्तियां, शीतकालीन यात्रा, मानसखंड मंदिरमाला मिशन, महासू मंदिर हनोल विकास और GEP इंडेक्स में शानदार प्रदर्शन ये सभी उपलब्धियां धामी के कुशल नेतृत्व को प्रमाणित करती हैं.

BJP आलाकमान के साथ ही जनता की पहली पंसद हैं सीएम धामी

सीएम धामी के नेतृत्व में सड़कों से लेकर रेल और हवाई संपर्क तक उत्तराखंड आज विकास की रफ्तार से दौड़ रहा है. योजनाओं के ज़रिए लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए धामी खुद ज़मीन पर उतरकर मॉनिटरिंग करते हैं. शायद यही वजह है कि भाजपा हाईकमान से लेकर बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों तक उन्हें पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें : प्रदेश में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार, उत्तराखंड में मजबूत हुआ हवाई यातायात नेटवर्क

चार साल पहले जब धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि यह युवा नेता न सिर्फ स्थायित्व लाएगा, बल्कि एक उम्मीद का प्रतीक बनेगा. आज जब उत्तराखंड उन्हें ‘धाकड़ धामी’ कहता है, तो यह सिर्फ उपाधि नहीं बल्कि उन फैसलों, उस समर्पण और उस भरोसे की पहचान है, जो उन्होंने प्रदेश को दिया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।