ग्राम पंचायत चोपड़ा, विधानसभा पुरोला निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता सोबत सिंह राणा ने वीडियो जारी कर कहा कि हमारी विधानसभा सबसे पिछड़ी विधानसभा है। इसले विकास के लिए हमने पढ़डे लिखे को विधायक बनाया कि वो विकास करेंगे लेकिन उन्होंने हमारे साथ धोखा किया। सोबत सिंह राणा ने कहा कि उन्होंने डिग्री कॉलेज से लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज, इंजी. कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। उन्होंने सिर्फ वोट बैंक और अपने लिए और अपने चेलों के लिए काम किया है। उन्होंने लोगों के साथ, मजदूरों के साथ, पिछड़े लोगों के साथ धोखा किया।
उन्होंने कहा कि राजकुमार, वो चाहे कहें से भी चुनाव लड़ लें, किसी भी पार्टी से और किसी भी शहर से चुनाव लड़ ले, वहां हमारा एक युवाओं का गुट उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने का काम करेगा।उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर पूर्व पुरोला विधायक कहीं से भी चुनाव लड़े तो उनको वोट ना दें।