मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप के पीएम आवास घेराव के विरोध के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर धारा 144 लागू की। साथ ही आप को प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी गई है।
आप ने की डीपी कैंपेन की शुरुआत
वहीं आम आदमी पार्टी ने मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल डीपी कैंपन की शुरुआत की है। कैंपेन के तहत आप पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की चिंगारी को, उनकी प्रेरणा को घर- घर तक पहुंचाएगा ये सोशल मीडिया कैंपेन है। आप नेता आतिशी की देशवासियों से अपील की है कि तानाशाही के विरुद्ध इस जंग में आवाज उठाने के लिए indiawithkejriwal.com से फोटो डाउनलोड कर उसे अपनी डीपी पर लगाएं।
31 मार्च को रामलीला मैदान में विशाल रैली
आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार यानी आज पीएम आवास का घेराव कर रहे हैं। वहीं, सभी विपक्षी दलों ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की भी घोषणा की है।