रुड़की में जाम से रुड़की शहर जकड़ा रहा। गुरूवार को सड़क में घंटो तक वाहन रेंगते रहे। जिसके चलते एम्बुलेंस भी बीच में फंसी रही लेकिन जाम से निजात दिलाने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
जाम में फंसी एंबुलेंस
गुरूवार को सिविल लाइंस बाजार में दोपहर को घंटो तक जाम लगा रहा। जाम के चलते एक एंबुलेंस बीच में फंसी रही लेकिन कोई भी जाम खुलवाने नहीं पहुंचा। बाद में वाहन चालकों ने ही किसी तरह से गाड़ियों को आड़ा-तिरछा कर जाम को खुलवाया और एम्बुलेंस को जाने की जगह मिली।
बताते चले रुड़की शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। शहर में हर दिन जाम के झाम से लोग परेशान है। आये दिन रुड़की की सड़कों में जाम की स्थिति बानी रहती है। दोपहर में बच्चों की स्कूलों की छुट्टी के समय अक्सर पूरा शहर जाम हो जाता है।
मौके पर हीं पहुंचा कोई पुलिसकर्मी
सिविल लाइंस में मस्जिद से लेकर जिला पंचायत के अतिथि गृह तक जाम लगा रहा दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगने से वाहन घंटो तक एक ही जगह पर रेंगते रहे। चंद कदमों की दूरी पर कोतवाली स्थित है। बावजूद इसके कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर जाम खुलवाने के लिए नहीं पहुंचा।