बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हल्द्वानी में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जहां राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और हिन्दू सामाजिक संगठनों ने विशाल प्रदर्शन किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क में उतरकर प्रदर्शन किया।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन को सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनैतिक, व्यापारिक और महिला संगठनों ने भी समर्थन दिया। एमबी इंटर कॉलेज से शुरू होकर आक्रोश रैली तिकोनिया पहुंची। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस रैली को भाजपा ने भी अपना पूरा समर्थन दिया।
कुमाऊं कमिश्नर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के मुद्दे पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के माध्यम से लोगों ने राष्ट्रपति को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई है की भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए। इसके अलावा बांग्लादेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कट्टरपंथियों द्वारा जबरन धर्मांतरण अपहरण और हिंसा रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार प्रभावी कदम उठाए।
स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने की भी मांग
लोगों ने ये भी मांग की है कि संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद द्वारा एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित किया जाए। जो बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निष्पक्ष जांच करें। इसके अलावा बांग्लादेश सरकारी सुनिश्चित करें कि धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को न्याय के दायरे में लाया जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए।