उत्तराखंड में भी अब केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध शुरु हो गया है। देश के कई अन्य हिस्सों में पहसे से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी के साथ अब उत्तराखंड का नाम भी जुड़ गया है।
गुरुवार की सुबह देहरादून के घंटाघर पर सैंकड़ों युवा केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतर आए। युवाओं ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। युवाओं का आरोप है कि केंद्र की योजना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। विरोध करने वाले अधिकतर युवाओं में ऐसे युवा शामिल हैं जो पिछले कई सालों से सेना भर्ती निकलने की उम्मीद लगाए बैठे थे और तैयारी कर रहे थे। ऐसे युवाओं की उम्मीदें अब टूटती नजर आ रहीं हैं।
क्या है अग्निपथ योजना? कैसे होंगे भर्ती, कितनी होगी सेलरी? पढ़िए पूरी जानकारी
युवाओं ने सरकार से पूछा है कि चार साल बाद जब उन्हे सेना से निकाल दिया जाएगा तो फिर वो नौकरी तलाश करने कहां जाएंगे।
वहीं राज्य के अन्य इलाकों से भी अग्निपथ योजना के विरोध की खबरें आ रहीं हैं। चंपावत में भी सैंकड़ों युवाओं ने सड़क पर उतरकर अग्निपथ योजना का विरोध शुरु कर दिया है।