उत्तराखंड में नकल माफिया के खिलाफ चल रही कार्रवाई एक बड़ी नजीर साबित होने जा रही है। सीएम धामी के सख्त तेवरों के बीच अब आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
- Advertisement -
दरअसल सीएम धामी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो नकल माफिया के खिलाफ किसी नरमी के मूड में नहीं है। अब सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि नकल माफिया की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त कर लिया जाए। इसके साथ ही अब पुलिस ने गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने 21 अभियुक्तों पर रायपुर थाने में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब संपत्ति के जब्तीकरण में पुलिस को आसानी होगी।
आपको बता दें कि UKSSSC पेपर लीक मामले में पुलिस अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस पूरे नकल नेटवर्क के बड़े माफिया अब पुलिस गिरफ्त में हैं। हालांकि एसटीएफ की दबिश अब भी जारी है।