प्यार में वादों की काफी अहमियत होती है। इससे आपके रिश्ते को और मजबूती मिलती है। आज यानी कि 11 फरवरी(11 feb) को प्रॉमिस डे (Promise Day 2025) है। इस खास मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ हर पल साथ रहने, सुख-दुख में साथ खड़े रहने और जीनवसाथी बनाने जैसे अहम वादे कर सकते है।
अपने वादों को आप खूबसूरत शब्दों में बयां कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ प्रॉमिस डे कोट्स, शायरी और शुभकामना संदेश (Promise Day Quotes, Wishes, Shayari in Hindi) बताने वाले है। ये दिल छू लेने वाले कोट्स आपके जज्बातों को खूबसूरती से बयां करेंगे।
अपने पार्टनर को भेजे प्रॉमिस डे कोट्स, शायरी (Promise Day Quotes)
- वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जाएं पर तुझे रोने नहीं देंगे। - हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है।
प्रपोज डे - अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा,
हर दिन प्यार से भरा होगा,
प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक,
शाम से सुबह तक। - बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो। - खुशबू की तरह तेरी हर सांस में,
प्यार अपना बसाने का वादा है,
रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है। - हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है आपसे। - जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुस्कुराओगे। - बड़ी दुआ से मिला कोई तुम जैसा है,
जैसे कोई खूबसूरत ख्वाब जैसा है,
वादा है बेपनाह प्यार करेंगे तुम्हें हर लम्हा,
क्योंकि पहली बार मिला कोई अपना जैसा है। - मैं वादा करता हूं,
तेरी हर खुशी पर अपनी जान निछावर कर दूंगा,
तेरे हर मंजिल का रास्ता बन जाऊंगा,
और इतना प्यार करूंगा कि 7 जन्म भी कम पड़ जाएंगे मेरे प्यार के लिए। - अगर आपने मुझे लाखों में चुना है,
तो मेरा भी वादा है आपसे,
करोड़ों की भीड़ में खोने नहीं दूंगा आपको। - लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो। - तेरा हाथ चाहती हूं, तेरा साथ चाहती हूं,
बाहों में तेरी रहना मैं दिन-रात चाहती हूं,
बस यही वादा मैं तुमसे चाहती हूं। - मेरा आपसे Promise है,
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा,
हमेशा आपके साथ रहूंगा।
Promise Day Shayari - हम जब भी साथ होंगे,
दो जिस्म एक जान होंगे,
आओ कर लें ये वादा,
हम कभी ना जुदा होंगे। - ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा। - बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा।
साथ देने का दिन - आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो,
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो,
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में,
बस इतना वादा कर दो,
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो। - तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है तुमसे, मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूं,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की। - किसी एक से प्यार करो इतना,
कि किसी और से प्यार करने की गुंजाइश ना रहे,
वह आपको देख कर एक बार मुस्कुराए,
और जिंदगी से दूसरी ख्वाहिश ना रहे। - इस प्रॉमिस डे तुम मुझसे करो वादा,
हम कभी नहीं होंगे जुदा,
जैसा आज है हमारे बीच प्यार,
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ। - प्रॉमिस डे पर मेरा तुझसे है वादा,
इस जिंदगीभर मुझे बस तुझे है चाहना,
वादा है तुमसे सनम,
जब तक रहेगा साथ,
ये प्यार न होगा कम।
Happy Promise Day 2025 Shayari