Dhirajlal Shah Death: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया। धीरजलाल शाह के निधन की जानकारी उनके भाई हंसमुख शाह ने दी है। मुंबई के एक अस्पताल में वो एडमिट थे। झा ११ मार्च को उनोहने अंतिम सांस ली।
हंसमुख शाह ने मीडिया से बातचीत कर बताया की धीरजलाल शाह को कोविद हुआ था। जिसके बाद उनके शरीर में बाकी जगहों पर दिक्कत आणि शुरू हो गयी। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
कुछ ही दिनों में बिगड़ी हालत
धीरजलाल शाह (Dhirajlal Shah) के भाई हंसमुख ने बताया, “उन्हें कोविड था, जिसके बाद उनके फेफड़ों में समस्या हो गई। पिछले 20 दिनों में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और हमें उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। उनकी किडनी और दिल पर भी असर पड़ा, जिसके चलते मल्टी ऑर्गन फेलियर हो गया।”
प्रोड्यूसर का परिवार
बता दें की धीरजलाल शाह अपने पीछे पत्नी मंजू धीरज शाह, दो बेटियां शीतल पुनित गोयल और सपना धीरज शाह, बेटा जिमित शाह और बहू पूनम शाह को छोड़ गए हैं।
इन फिल्मों को किया था प्रोड्यूस
धीरजलाल शाह ने कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। जिसमें साल 2003 में आई द ‘हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ शामिल है। इस फिल्म में सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा साल 1996 में ‘कृष्णा’, ‘गैम्बलर’, ‘विजयपथ’ आदि को प्रोड्यूस किया था।