Uttarakhand : कल धूमधाम से निकाली जाएगी टपकेश्वर मंदिर की शोभायात्रा, शहर में ये रूट रहेंगे डायवर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कल धूमधाम से निकाली जाएगी टपकेश्वर मंदिर की शोभायात्रा, शहर में ये रूट रहेंगे डायवर्ट

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
ROUTE DIVERT

17 अगस्त को टपकेश्वर मंदिर की शोभायात्रा निकाली जनि है. जिसे लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. यातायात पुलिस में रूट डायवर्जन प्लान जारी कर लिए है. शनिवार को शहर भर में कई जगहों पर रूट डायवर्ट रहेंगे. बता दें सुबह 10 बजे से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा. जबकि शोभायात्रा निकल जाने के बाद यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.

शोभायात्रा का रुट

  • शिवाजी धर्मशाला
  • सहारनपुर चौक
  • झंडा बाजार
  • पल्टन बाजार
  • घंटाघर
  • बिन्दाल
  • कैण्ट क्षेत्र
  • डाकरा बाजार
  • गढ़ी कैण्ट चौक
  • टपकेश्वर बाजार मन्दिर

ये है डायवर्जन प्लान

  • शोभा यात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा एवं गऊ घाट कट से आवश्यकतानुसार मातावाला बाग की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पहले बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं आयेगा, यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी, सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा.
  • शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियण्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा. बुद्धा चौक, दर्शनलाल, तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभा यात्रा का अगला हिस्सा बिन्दाल तिराहा पहुंचने पर बल्लुपुर से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा. शोभायात्रा को रोककर घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक किशननगर चौक से को घण्टाघर की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा बिन्दाल पास करने पर सभी डावर्जन सामान्य किये जायेगे.
  • शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जायेगा. पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा.
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड़ पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।