Dehradun : मृतक किसान नवरीत के घर रामपुर पहुंचीं प्रियंका वाड्रा, हरीश रावत ने शेय़र की फोटो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मृतक किसान नवरीत के घर रामपुर पहुंचीं प्रियंका वाड्रा, हरीश रावत ने शेय़र की फोटो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

देहरादून : प्रियंका वाड्रा आज मृतक किसान नवरीत किसान के घर रामपुर पहुंची जो की उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की सीमा से सटा हुआ है। बता दें कि वहीं हरीश रावत ने पोस्ट शेयर कर कांग्रेस को किसानों का हितैषी बताया और प्रियका वाड्रा की फोटो शेयर की। हरीश रावत ने लिखा कि प्रियंका गांधी ने काले कानूनों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए किसान नवरीत सिंह की माताजी के साथ मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की; इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने पोस्ट औऱ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि डिबडिबा गाँव, उत्तराखंड की सीमा से लगे हुये जनपद उधमसिंहनगर के रुद्रपुर से चंद मीटर की दूरी पर बसा हुआ एक प्रगतिशील गाँव जो रामपुर की सीमा में है। उस गांव का एक होनहार नौजवान नवरीत सिंह, किसान आंदोलन में शहीद हो गया। आज, उसके पिता श्री साहब सिंह जी, उसके दादाजी जो एक बहुत सक्रिय सामाजिक व्यक्तित्व हैं और दुखियारी माँ, सबसे बड़ी बात यह है ऑस्ट्रेलिया में अध्ययनरत उस नौजवान की पत्नी के आंसू पोछने के लिये किसान मित्र राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी वहां पहुंच रहे हैं। किसान आंदोलन ने बहुत घाव दिये हैं, बहुत अपने अकाल मृत्यु को प्राप्त हुये हैं, मगर किसानों में जो शहीदी का जज्बा है, उस जज्बे को हम सब नमन करते हैं। सरकार को अब भी अपनी हठधर्मिता छोड़ देनी चाहिये और तीनों कानूनों को वापस लेना चाहिये। किसान से प्रश्न जीत-हार का नहीं है। #किसान की जीत, भारत की जीत है। भारत को जीतना चाहिये, यही श्री राहुल गांधी का संकल्प है और हम सब कांग्रेसजन, उस संकल्प के साथ खड़े हैं।

Share This Article