कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 24 घंटे बीत गए हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई और जवाबदेही तय नहीं की गई है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछे सवाल
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि- उड़ीशा में भयावह ट्रेन दुर्घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है न ही किसी की जवाबदेही तय की गई है। उन्होंने इसी के साथ पीएम से रेल मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की। उन्होनें केंद्र से सवाल पूछते हुए कहा-
क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए?
विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी?
लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?