लॉस एंजिलिस में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को अपना आलीशान घर खाली करना पड़ा। 20 मिलियन डॉलर यानी 166 करोड़ के इस घर की दीवारों में सीलन आ गयी। जिसके चलते फफूंद के फैलने की खबर सामने आ रही है। इसी वजह से उन्हें अपना ये घर खाली करना पड़ा।
अग्रीमेंट रद्द और मुआवजे की मांग
घर में इन समस्याओं के चलते प्रियंका ने बीते साल मई में घर बेचने वाले शख्स पर केस किया था। इसके अलावा घर खरीदारी वाले अग्रीमेंट को कैंसिल करने और डैमेज के लिए मुआवजे की मांग भी की गई थी। ख़बरों की माने तो कपल ने घर रिपेयर में 4 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। जिसमें वॉटरप्रूफिंग में 1.5 मिलियन डॉलर हुए और 2.5 मिलियन जेनरल डैमेज में लगे थे।
आलीशान है पीसी का घर
ऐसे में प्रियंका-निक 20 मिलियन डॉलर वाले घर से फफूंद संक्रमण की वजह से निकल गए। इसके कारण उन्हें अपना आलिशान घर खाली करना पड़ा। फफूंद संक्रमण की वजह से घर को रहने लायक नहीं बताय जा रहा है।
प्रियंका के इस घर में सात बेडरूम और नौ बाथरूम है। साथ ही एक जिम, स्पा, इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, टेम्परेचर कंट्रोल वाइन रूम, होम थिएटर, बॉलिंग एली, बिलियर्ड्स रूम और मनोरंजन लाउंज शामिल हैं।
2019 में कपल ने अपना ड्रीम हाउस खरीदा
बता दें की पावर कपल ने सितंबर 2019 में ये ड्रीम हाउस खरीदा था। कपल ने आरोप लगाया है की पूल और स्पा में वॉटरप्रूफिंग में गड़बड़ी है। जिसके चलते फफूंद की समस्या हुई।
अप्रैल 2020 से ऐसी और भी कई प्रॉब्लम्स घर में आ रही है। प्रॉपर्टी को हेल्थ के लिए भी डेंजरस खा जा रहा है। जसके चलते प्रियंका अपनी बेटी मालती मेरी को लेकर घर खाली कर दिया। खबरों की माने तो बारबेक्यू एरिया में भी पानी लीक की समस्या थी। जिससे लिविंग एरिया को भी काफी नुक्सान हुआ।