प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने ‘नालायक’ कहा है। उनके बयान से बीजेपी के कई कार्यकर्ता नाराज है। बता दे कि इससे पहले उनके पिता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम को सांप कहा था ।
प्रियांक ने पीएम मोदी को कहा- नालायक
बता दे कि प्रियांक पूर्व मंत्री रह चुके हैं और इस बार कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने अनुसूचित जाति समुदाय के लिए आरक्षण के बारे में भ्रम पैदा किया था। इस दौरान उन्होनों लोगों से कहा, जब पीएम मोदी गुलबर्गा (कलबुर्गी) आए थे तो उन्होंने बंजारा समुदाय के लोगों से क्या कहा था? आप सब लोग डरिए मत। बंजारा का एक बेटा दिल्ली में बैठा हुआ है। ऐसा ‘नालायक’ बेटा दिल्ली में बैठा है तो आप परिवार कैसे चलाएंगे।”
कर्नाटक में आरक्षण को लेकर नई व्यवस्था
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में आरक्षण को लेकर नई व्यवस्था बनाई है, जिसके चलते बंजारा समुदाय को अपने आरक्षण का हिस्सा कम होने का डर सता रहा है। प्रियांक खरगे ने कहा कि रूपसा अनुबंध संघ ने आपको कई बार पत्र लिखा है लेकिन आपके पास उस पत्र को पढ़ने का समय नहीं है। क्या आपके पास किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या की सूची है? खरगे ने कहा कि अगर आप आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते तो आपको राजनीति छोड़ देनी चाहिए। खरगे ने सवाल किए कि क्या आपने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को टिकट नहीं दिया? आपने बच्चों के दूध पाउडर चोर को टिकट नहीं दिया?