Highlight : कैदी की मौत का मामला : पूछताछ के लिए हल्द्वानी जेल पहुंची CBI की 8 सदस्य टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैदी की मौत का मामला : पूछताछ के लिए हल्द्वानी जेल पहुंची CBI की 8 सदस्य टीम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CBI IN HALDWANI JAIL

CBI IN HALDWANI JAIL

हल्द्वानी जेल में लगातार दो कैदियों की मौत का मामला रहस्यमयी हो गया है। बीते महीने 15 के अंदर दो कैदियों की मौत से सनसनी फैल गई थी। वहीं हाईकोर्ट ने एसएसपी और जेल बंदीरक्षकों को फटकार लगाते हुए एसएसपी को हटाने और बाकी जेल बंदी रक्षक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और जांच सीबीआई को सौंपा था। बीते 6 मार्च को हुई कैदी की मौत के मामले में सीबीआई की 8 सदस्य टीम जेल में पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम हल्द्वानी जेल पहुंची, यहां करीब 4 घंटे तक उन्होंने पूछताछ की। सीबीआई की टीम आज दिन से ही जेल के अंदर मौजूद है।

आपको बता दें कि बीते दिनों जेल में एक कैदी की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आरोपी काशीपुर का रहने वाला था जिसकी 6 मार्च 2021 को मौत हो गई थी, मृतक की पत्नी के आरोपों पर अदालत ने जेल के बंदी रक्षकों पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद मामले की सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में हुई और हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया था, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच तेजी से चल रही है, जिसके चलते सीबीआई की टीम कल देर शाम हल्द्वानी जेल पहुंची और लगातार जेल में पूछताछ कर रही है।

Share This Article