देश में मौसम ने करवट बदल ली है। कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। वहीं कई जगहों पर बारिश व बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कई जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी।
शनिवार से सोमवार तक मुंबई में बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले हफ्ते दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के थाणे, पालघर और रायगढ़ में भी शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अनुमान है।
कई राज्यों में होगी बेमौसम बारिश
बता दें कि तमिलनाडु और केरल में पहले से ही भारी बारिश हो रही है। तमिलनाडु में तो भारी बारिश के चलते राजधानी चेन्नई में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी में तूफान आने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से कई राज्यों में बेमौसम बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार को कुछ इलाकों पर बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही तापमान में गिरावट आने के आसार हैं। अगले हफ्ते तक हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है।