जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है। इसकी अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र को राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश भेजी थी। राष्ट्रपति ने 19 अक्टूबर तक तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले ही अधिसूचना को मंजूरी दे दी है।
कई राज्यों के सीएम को भेजेंगे न्योता
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले शपथ ग्रहण समारोह से इंडिया गठबंधन एकजुटता और मजबूती का संदेश देने की तैयारी में है। उपर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के साथ ही कई राज्यों के सीएम को न्योता भेजा जा सकता है।