देहरादून : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शनिवार को दो दिन की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविंद 26 और 27 मार्च को उत्तराखंड की यात्रा पर रहेंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। वह इसके समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे।