National : ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना ने पीएम मोदी को किया "ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर" से सम्मानित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना ने पीएम मोदी को किया “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर” से सम्मानित

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
President of Greece Katrina confers "Grand Cross of the Order of Honor" on PM Modi

ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। बता दें कि ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है।

ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना साल 1975 में हुई थी। इसमें देवी एथेना के सिर को स्टार के सामने की ओर “केवल धर्मी लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए” शिलालेख के साथ दर्शाया गया है।  वहीं पीएम मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।

चंद्रयान की सफलता पूरी मानवता की जीत- पीएम

वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू से कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता सफलता केवल भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की जीत है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान अभियान की सफलता पर ग्रीस की राष्ट्रपति की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया।

ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम का स्वागत

बता दें कि पीएम मोदी का ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। तिरंगा थामे वहां खड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली, उनसे ऑटोग्राफ लिए और उनसे हाथ भी मिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। इसके बाद उन्हें एक समारोह में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

TAGGED:
Share This Article