राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम को विश्व खेलों में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी। महिला टीम ने बर्मिंघम में आईबीएसए विश्व खेलों में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अपने आधिकारिक एक्स पर राष्ट्रपति ने दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पोस्ट कर लिखा कि ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक जीतने के लिए भारतीय महिला टीम को हार्दिक बधाई दी। आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड क्रिकेट के पहले संस्करण में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक प्रदर्शन के लिए देश को आप पर गर्व है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
बता दें कि बीते दिन भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 114/8 पर रोक दिया और फिर मौसम से प्रेरित हस्तक्षेप के बाद, केवल चार ओवरों में 42 के संशोधित लक्ष्य का पीछा किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और उसका पहला विकेट चौथे ओवर में गिर गया। फाइनल के दवाब में आकर ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले ओवरों में केवल 29 रन बना पाई। भारत नेऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें और नौवें ओवर में दो विकेट चटकाए। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर खुद को खेल में वापस ला लिया और ऑस्ट्रेलिया को 109/8 पर रोक दिया।