उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की जड़ें बेहद गहरी हो चुकी हैं। भ्रष्टाचारी इस राज्य को जमकर लूट रहें हैं और अपने पास अकूत काली कमाई जमा कर रहें हैं। ऐसा ही कुछ मामला फिर एक बार सामने आता हुआ दिख रहा जहां शासन ने दुग्ध संघ और राज्य सहकारी संघ के अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल शासन को देहरादून दुग्ध संघ के पूर्व प्रभारी महाप्रबंधक मानसिंह पाल के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की गोपनीय शिकायत मिली थी। इस आधार पर चुपचाप जांच चलती रही। तकरीबन डेढ़ महीने तक चली जांच के बाद विजिलेंस को शिकायतें सही मिलीं।
वहीं राज्य सहकारी बैंक के पूर्व महाप्रबंधक दीपक कुमार के खिलाफ भी इसी तरह की शिकायत मिली थी। विजिलेंस ने यहां भी गुपचुप जांच की तो शिकायतें सही मिलीं। इसके बाद विजिलेंस ने और गहनता से जांच के लिए शासन से अनुमति मांगी। इसके बाद शासन की सतर्कता समिति ने विजिलेंस की जांच रिपोर्ट को देखा और गहनता से जांच के लिए स्वीकृति दे दी है। अब इन दोनों अधिकारियों की कमाई की गहनता से जांच कराई जाएगी।