National : 14 कैदियों की समय से पहले हो रिहाई, दिल्ली सरकार ने भेजा LG को प्रस्ताव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

14 कैदियों की समय से पहले हो रिहाई, दिल्ली सरकार ने भेजा LG को प्रस्ताव

Renu Upreti
2 Min Read
Premature release of 14 prisoners, Delhi government sent proposal to LG

दिल्ली सरकार ने 14 कैदियों की समय से पहले रिहाई का प्रस्ताव मंजूरी के लिए एलजी विनय कुमार  सक्सेना को भेजा है। गृहमंज्ञी कैलाश गहलोत ने इस प्रस्ताव को दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के पास अप्रूवल के लिए भेजा है। इसके बाद ये एलजी के पास जाएगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक सजा समीक्षा बोर्ड यानी एसआरबी ने कुल 92 मामलों की गहन समीक्षा के बाद, 14 कैदियों की समय से पहले रिहाई की सिफारिश की है। इन कैदियों में वे लोग शामिल है जिन्होनें जेल में सुधार और पश्चाताप किया है।

गृह मंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा?

गृह मंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कैदियों की समय से रिहाई न केवल उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का एक और मौका देती है, बल्कि इससे जेलों पर बढ़ते बोझ को भी कम करने में काफी मदद मिलेगी। इससे पहले भी एक बार ये सिफारिश की गई थी लेकिन तब एलजी ने इस सिफारिश को मुख्यमंत्री के जरिए भेजने का अनुरोध करते हुए वापस किया था।

मंजूरी मिलने के बाद रिहा होंगे 14 कैदी

14 दोषियों की सजा माफी और समय से पहले रिहाई की सिफारिश की गई थी। अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद, इन 14 दोषियों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत किसी कैदी को क्षमा करने की शक्ति राज्य सरकार के पास है, राज्यपाल के पास नहीं, हालांकि, राज्य का मुखिया उपयुक्त सरकार द्वारा दी गई सलाह से बंधा होता है।

Share This Article