Entertainment : सनातन धर्म पर बोलना Prakash Raj को पड़ा महंगा, जान से मारने की मिली धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सनातन धर्म पर बोलना Prakash Raj को पड़ा महंगा, जान से मारने की मिली धमकी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
PRAKASH RAJ

Prakash Raj: साउथ और बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए फेमस एक्टर प्रकाश राज आज कल चर्चा में बने हुए है। अक्सर अभिनेता अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल भी करते है। ऐसे में एक बार फिर अभिनेता को टिप्पणी करना भारी पड़ गया। जिसकी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल गई है।

प्रकाश को मिली जान से मार देने की धमकी

खबरों की मने तो तो अभिनेता के सनातन धर्म पर टिप्पणी की वजह से उन्हें मारने की धमकी मिली। ऐसे में प्रकाश राज ने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ बेंगलुरू पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई है। यूट्यूब चैनल विक्रम टीवी के विरुद्ध अभिनेता की शिकायत पर अशोकनगर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।

Prakash Raj ने शिकायत में क्या ये?

शिकायत करते हुए प्रकाश राज ने यूट्यूब चैनल विक्रम टीवी पर प्रोवोकेटिव भाषण वाला वीडियो शेयर करने का इलज़ाम लगाया। वीडियो दिखाकर एक्टर ने बताया इस से उनकी जान को खतरा है। दरअसल वीडियो में “स्टालिन और प्रकाश राज को ख़त्म कर देना चाहिए?” जैसे प्रोवोकेटिव बयान थे।

शिकायत में अभिनेता ने कहा उनकी फॅमिली और उनकी इस वीडियो में छवि ख़राब दिखाई गई है। जो लोगों को भड़काने का काम कर रही है। अभिनेता के अनुसार वीडियो में उनके और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का एक क्लियर प्रयास था। ऐसे में अभिनेता ने मांग की है की यूट्यूब चैनल के मालिक और वीडियो से जुड़ें व्यक्ति के खिलाफ करवाई हो।

प्रकाश राज की सनातन धर्म पर टिप्पणी

हाल ही में प्रकाश राज ने सनातन धर्म पर टिप्पणिया की जिसके चलते उन्हें ये धमकी मिली है। कलबुर्गी में लेखकों और कलाकारों को संबोधन करते हुए प्रकाश राज ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की।

उन्होंने कहा की “जो इंसान हिंदुत्व और सनातन धर्म की आक्रामक तरीके से वकालत करते है, वो लोग सच्चे हिंदू नहीं है। बल्कि “हिंदुत्व के ठेकेदार” है। राजनीतिक दुर्भावना में ऐसे बयान दिए जाते है। लगों को इन बयानों के पीछे के मकसद को समझना चाहिए और मुझे आशा है की वो जरूर समझेंगे।”

Share This Article