- Advertisement -
किच्छा : उत्तराखंड के कई जवान देश के लिए शहीद हो गए हैं। जब जब उत्तराखंड के लाल तिरंगे में लिपटे पहुंचे तब तब सरकार के नुमाइंदे श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी वो घोषणाएं कोरी हैं इसको लेकर रोष व्यक्त किया गया उधमसिंह नगर के किच्छा में. उत्तराखंड के लाल शहीद देव बहादुर की शहादत के 11 महीने बीतने के बाद भी सरकार द्वारा की घोषणाओं के पूरा ना होने से गुस्साएं ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू के नेतृत्व मे राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू ने कहा कि सैनिकों का सम्मान के बड़े बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार के शासन काल में ऊधमसिंह नगर के लाल देवबहादुर की शहादत के 11 महीनें पूरे होने के बाद भी सरकार द्वारा की गई कई घोषणाएं अभी भी अधूरी है।उन्होंने कहा कि आज हमनें मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल को दिया है,जिसमें हमने तत्काल प्रभाव से घोषणाओं को पूरा करने की अपील की है। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नही किया तो हम क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करेगें।