राजधानी में काठबंगला मोथरोवाला तक मलिन बस्तियों में जहां एक तरफ सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है, तो वहीं सरकार के ही विधायक इस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर गरमाई सियासत
राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। एनजीटी के आदेश के बाद नगर निगम और एमडीडीए लगातार आवेदन पर कार्यवाही कर रहा है। अब तक नगर निगम के द्वारा करीब 54 घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके साथ ही एमडीडीए द्वारा करीब 45 घरों पर पीला पंजा चला है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद लोग परेशान हो रहे हैं। निश्चित तौर से इससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी दबाव है। यहां से जीत कर आए विधायकों का एक बड़ा वोट बैंक भी है। ऐसे में सरकार की इस कार्रवाई से जहां ज्यादातर लोग मौन धारण किए हुए हैं तो वहीं सरकार के ही कुछ विधायक हैं। जो कि इस कार्रवाई को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
सरकार के विधायक ही उठा रहे सवाल
सरकार के एक आदेश के अनुसार 11 मार्च 2016 के बाद देहरादून में हुए अतिक्रमण पर चल रही नगर निगम और एमडीडीए की कार्रवाई पर भाजपा विधायक और देहरादून नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद चमोली ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण को हटाने की जो कार्रवाई चल रही है उसमें कोर्ट को एक और दिशा निर्देश देने चाहिए थे। जिसमें उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी थी जिनके संरक्षण में अवैध अतिक्रमण हुए है। क्योंकि जिन घरों को तोड़ा जा रहा है उन घरों में बिजली के स्थाई कनेक्शन थे। जबकि कुछ घरों में नगर निगम का टैक्स दिया जा रहा था।
विधायक विनोद चमोली के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहा कि सरकार सभी नियमों के तहत अपनी कार्रवाई कर रही है। किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। अगर किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है तो उसके खिलाफ भी न्याय संगत कार्रवाई होगी।
कांग्रेस भी भाजपा विधायक की बात का कर रहे समर्थन
कांग्रेस भी अब भाजपा विधायक की बात का समर्थन कर रहे हैं। इसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि बार-बार यही कह रहे हैं कांग्रेस इसी बात को पहले दिन से उठा रही लोगों के मकान तो तोड़ दे रहे हो लेकिन जिसने कब्जा कराया जिसके कार्यकाल में कब्जा हुआ कौन पार्षद जिम्मेदार है।
उसके लिए कौन नगर पालिका का अध्यक्ष जिम्मेदार है कौन नगर निगम का अधिकारी उसके लिए जिम्मेदार है। क्यों नहीं सरकार उसके ऊपर कारवाई कर रही है क्यों नहीं हो रही है, यह बात तो हम कर रहे है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि वह विनोद चमोली को धन्यवाद देते है कि कम से कम उन्होंने कांग्रेस की आरोपी का समर्थन करने का काम किया है।