- Advertisement -
उत्तराखंड मे बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर सियासत अब भी जारी है। जहां एक ओर बेरोजगार संघ का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मुलाकात कर चुका है। और सरकार ने उन्हें पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं कराने का आश्वासन भी दिया है। इसके लिए प्रदेश में नकल रोधी कानून भी लाया जा चुका है। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यालय मे कांग्रेसियो का धरना प्रदर्शन जारी है।
बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर सियासत जारी
प्रदेश में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर सियासत अब भी जारी है। कांग्रेस इस मामले को लेकर अब भी राजनिति कर रही है। कांग्रेस मुख्यालय मे कांग्रेसियो का धरना प्रदर्शन जारी है। कांग्रेसी भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया जा रहा है।
सरकार सीबीआई जांच के लिए कर चुकी है इंकार
सीबीआई जांच को लेकर जहां एक ओर कांग्रेसी धरने पर बैठे हैं। तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में सीबीआई जांच के लिए मना कर चुकी है। सरकार का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है। अभी सीबीआई जांच का औचित्य नहीं है।
- Advertisement -
इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि सीबीआई जांच की मांग को उत्तराखंड हाईकोर्ट अस्वीकार कर चुका है। हाईकोर्ट कह चुका है कि जांच सही दिशा में चल रही है, इसलिए इस प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं कराई जा सकती।