Big News : हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, दहशत का माहौल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या, दहशत का माहौल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
p1

p1
हल्द्वानी के मुखानी थाना इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या से हड़कम्प मच गया। महिला के सिर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे के अंदर दो बड़ी घटनाओं से दहशत का माहौल है। मृतक महिला का पति उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है। प्रथम दृष्टया लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के मुखानी थाना इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या से हड़कम्प मच गया। महिला के सिर में किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। मृतक महिला का पति उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है। प्रथम दृष्टया लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूरे घर में जगह-जगह खून के धब्बे नजर आ रहे हैं। सूचना के बाद एसपी क्राइम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच में जुटी है।

बच्चों के घर वापस आने पर हुआ खुलासा

बच्चे जब स्कूल से वापस आए तो घटना सामने आई है। बच्चों के स्कूल जाने के बाद महिला घर पर अकेली थी। जब बच्चे स्कूल से वापस आए तो मां का शव कमरे में पड़ा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मृतक महिला का पति दीपक बिष्ट उधमसिंहनगर के बाजपुर कोतवाली में तैनात है जो जानकारी मिलते ही ड्यूटी से घर पहुंच गया है। घर का पूरा सामान बिखरा हुआ है जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है, फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article