सितारगंज में चार साल की मासूम से रेप मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चों को संरक्षण में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच नें जुट गई है। तीनों बालकों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
सितारगंज रेप मामले में पुलिस ने तीनों बालकों को लिया संरक्षण में
सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चार वर्ष की बच्ची के साथ तीन नाबालिक बालकों ने खेल की आड़ में बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स के साथ खिलवाड़ करने की घटना सामने आई है। वहीं सूचना पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों बालको को अपने संरक्षण में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी ने बताआ कि तीनों बालकों की उम्र 6 वर्ष, 10 वर्ष और 11 वर्ष है।
मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अध्यक्ष को जानकारी मिली थी कि स्कूल में एक बच्ची के साथ उसी के साथ के ही तीन बच्चों ने उसके प्राइवेट पार्ट्स के साथ खेल की आड़ में खिलवाड़ किया है। मामले का संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बालकों को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है और उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश किया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।