चंबा : रविवार को शाम को थाना चंबा पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़े स्तर का जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलने पर एसएचओ चंबा पंकज देवरानी ने तत्काल पुलिस टीम का गठन करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान नागणी क्षेत्र के सैलूपानी में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान मौके से पुलिस को ताश की गड्डी सहित 68 हजार,180 रुपए नगद बरामद किए। टीम द्वारा ताश की गड्डी व नगद धनराशि को जब्त करते हुए अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल पुत्र कुंदन सिंह निवासी कुडीयालगांव, थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल, मनोज रावत पुत्र कल्याण सिंह रावत ग्राम अदवाणी, थाना नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल, बचन सिंह राणा पुत्र श्रीचंद्र सिंह राणा निवासी रौधेली, थाना नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल व अनिल नेगी पुत्र आनंद सिंह नेगी निवासी ग्राम चोंपा थाना नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल के रुप में की। पुलिस टीम Sub-Insp. दिनेश वल्लभ, Cons. शेर सिंह, Cons. बलवन्त सिंह व Cons. राकेश रावत शामिल थे।