दिल्ली में जंतर मंतर पर हंगामा देखने को मिला है। देश की नए संसद भवन जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहलावान शांतिपूर्ण तरीके से संसद भवन में अपनी बात पहुंचाने के लिए जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सभी पहलवानों को रोककर हिरासत में ले लिया है। इस दौरान वहां भारी सुरक्षाबलों का घेराव है।
पहलवानों को हिरासत मे लिया
मार्च से पहले ही पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया गया है। साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पहलवान जंतर मंतर की तरफ शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पहलवानों को रोककर बस में बैठा दिया गया । इस दौरान वहां काफी धक्कामुक्की देखने को मिली है।