हल्द्वानी के काठगोदाम थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमवाढूंगा इलाके में 16 नवंबर को दो बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था.
दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान गौरव कुमार (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी हल्द्वानी, बबलू आर्या (28) पुत्र स्व जगदीश आर्या निवासी हल्द्वानी के रूप में हुई है. एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही बदमाश बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं.
लखनऊ भागने की फिराक में थे बदमाश
एसएसपी ने बताया आरोपी पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इस बार दोनों शातिर चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 लाख 90 हजार के चोरी किए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.