बेलड़ा प्रकरण में युवक की मौत मामले पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 27 जुलाई को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर Bhim Army के राष्ट्रीय अध्यक्ष Manjeet singh Nautiyal को हिरासत में लिया है।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हिरासत में लिया
बता दें Manjeet Nautiyal प्रमोद की मौत के बाद शंकरपुरी गांव में जाने वाले थे। 27 जुलाई को बेलड़ा प्रकरण में महापंचायत का एलान किया गया था। जिसे देखते हुए मंजीत को सिविल लाइन कोतवाली में रखा गया है। Bhim army के कार्यकर्ता इंटरनेट पर पोस्ट कर सभी कार्यकर्ताओं को कोतवाली सिविल लाइन पहुंचने का आग्रह कर रहे हैं।
जिसे देखते हुए थाने में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा आसपास के थानाध्यक्ष को भी बुलाया गया है। फिलहाल अभी तक भीम आर्मी के करीब छह कार्यकर्ता ही कोतवाली पहुंचे हैं।
ये है पूरा मामला
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव में 11 जून की रात गांव में एक युवक का शव ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अगले दिन परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर गांव के ही लोगों पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था।
शाम होते होते पुलिसकर्मी युवक का शव छोड़ने गांव पहुंचे तो कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की टीम पर पथराव और फायरिंग कर दो घरों में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की थी। जिसके बाद दो इंस्पेक्टर और पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सड़क हादसा होना बताया गया था।