Dehradunhighlight

अब वाहन चालकों को लेफ्ट टर्न बाधित करना पड़ेगा भारी, पुलिस काट रही चालान, हो जाएं सावधान

शहर के विभिन्न चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री रखने की पुलिस की योजना परवान नहीं चढ़ पाई. अब पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही कर रही है.

लेफ्ट टर्न को बाधित करना पड़ेगा भारी

बीते सोमवार को देहरादून पुलिस ने लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले 110 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट में कार्यवाही की. इसके अलावा पुलिस अब तक 226 रेट्रो साइलेंसर लगे वाहनों को सीज किया है. पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर अलग-अलग चौराहों में खड़े होकर चालानी कार्यवाही की है.

पुलिस ने चलाया अभियान

बता दें एसएसपी अजय सिंह द्वारा लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई किए जाने के एसपी ट्रैफिक देहरादून को निर्देश दिए गए हैं. जिसके क्रम में पुलिस ने ये कार्यवाही की है. पुलिस शहर के मुख्य चौराहों-तिराहो पर लेफ्ट टर्न को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाये हुए है. एसएसपी के मुताबिक ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button