UttarkashiBig News

कल उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, शीतकालीन यात्रा का देंगे संदेश, जानें शेड्यूल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा फाइनल हो गया है. वह 6 मार्च को उत्तरकाशी पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी देशभर में शीतकालीन भ्रमण का संदेश देंगे.

कल उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 6 मार्च को उत्तरकाशी जिले का दौरा करेंगे. मुखबा में गंगा आरती करने के बाद पीएम करीब दो घंटे तक मुखबा में ही रहेंगे. पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.

पीएम मोदी के उत्तरकाशी दौरे का शेड्यूल

  • पीएम मोदी 6 मार्च को सुबह 8:00 बजे जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे.
  • पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद फिर मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.
  • पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली वापस लौटेंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button