देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलम ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। भारतीय-अमेरिकी गायिका फालू शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ लिखा पीएम मोदी का गीत अबंडेंस इन मिलेट्स को ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।
मोटे अनाज की महत्ता को बताता है गीत
अबंडेंस इन मिलेट्स गीत दुनिया भर में लोगों को मोटे अनाजों की महत्ता बताने के लिए तैयार किया गया था। इस गीत को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफार्मेंस श्रेणी में नामांकित किया गया है। अबंडेंस इन मिलेट्स गीत को मुंबई नें जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति गायक गौरव शाह ने प्रस्तुत किया है।
इस दिन जारी हुआ गीत
बता दें कि फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू साह के तौर पर जाता जाता है। इस साल की शुरुआत में गीत रिलीज किए जाने से पहले फालू शाह ने बताया था कि पीएम मोदी ने मेरे और मेरे पति के साथ एक गाना लिखा है। इस गीत को इस साल जून में इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स से जुड़े कार्यक्रम के अवसर पर जारी किया गया था।