बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को पीएम मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। 2024 में तीसरी बार हम सरकार बनाकर जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। जब सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को ही मिलेंगी।
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।
370 का मील का पत्थर पार करना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी 400 पार के नारे लगा रहे हैं। एनडीए को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा। पूरा देश मानता है कि 10 साल का बेदाग कार्यालय और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना सामान्य उपलब्धि नहीं है। हमने इस देश को महाघोटालों और आतंक से मुक्ति दिलाई है, गरीब क जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है।
राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए आए हैं
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए आए हैं। जिन लोगों को किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें सिर्फ पूछा ही नहीं बल्कि उन्हें पूजा भी है। भारत ने आज हर क्षेत्र में जो ऊंचाई हासिल की है, उसने हर देशवासी को एक बड़े संकल्प के साथ जोड़ दिया है। ये संकल्प है भारत का। अब देश न छोटे सपने देख सकता है और न ही छोटे संकल्प ले सकता है। अब सपने भी विराट होंगे और संकल्प भी विराट होंगे। मैं अपने सुख वैभव के लिए जीने वाला व्यक्ति नहीं हूं। मैं बीजेपी सरकार का तीसरा टर्म, सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं। मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं।