देश के पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होंगे और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे।
बता दें कि यह ट्रेन देश में चलने वाली 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई-गोवा मार्ग में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र के लोगों को गति और आराम से यात्रा करने का साधन प्रदान करेगी। जानकारी के अनुसार ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। दो स्थानों को जोड़ने वाली सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, यह लगभग साढ़े सात घंटे में यात्रा को कवर करेगी, यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करेगी।
यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
लैस स्वदेशी निर्मित ट्रेन दोनों राज्य मुंबई-गोवा में पर्यटन को बढ़ावा देगी। भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की गति तक चल सकती है।