पीएम नरेंद्र मोदी नए भर्ती किए गए 51 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त को होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जुलाई को 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।
पंजाब में वर्चुअली जुड़ेंगें पीएम मोदी
वहीं पंजाब में पीएम मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे। केंद्रीय मंज्ञी हरदीप सिंह पुरी 28 अगस्त को पंजाब में नियुक्ति पत्र बांटेंगे। नियुक्ति पत्र वितरण की आठवीं किस्त केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में जालंधर में दी जाएगी ।
22 जुलाई को 70 हजार नियुक्ति पत्र बांटे
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा था कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश विकास के पथ पर काम कर रहा है। सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है। इस देश के लोगों ने भारत को एक देश बनाने का संकल्प लिया है।