देश के पीएम नरेंद्र मोदी एक अगस्त को पुणे जाएंगे, जहां उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस पुरस्कार का गठन किया गया था। हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर प्रस्तुत किया जाता है।
शरद पवार हो सकते हैं शामिल
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार इस पुरस्कार समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुख्य अतिथि हो सकते हैं। माना जा रहा है कि अगर शरद पवार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तो यह पहली बार होगा जब वह एनसीपी के विभाजन के बाद किसी पीएम के साथ मंच साझा करेंगे।
कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
वहीं पीएम मोदी अपने एक दिवसीय पुणे के दौरे में मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक घरों को भी सौंपेंगे। वहीं पीएम मोदी पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के तहत वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 करोड़ रूपये की लागत से विकसित यह बिजली उत्पादन के लिए सालाना लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन कचरे का उपयोग करेगा।