National : जुबिन, हंसराज, के साथ इन गायकों के RAM BHAJAN पीएम मोदी को भाए, शेयर कर सुननें का किया आग्रह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जुबिन, हंसराज, के साथ इन गायकों के RAM BHAJAN पीएम मोदी को भाए, शेयर कर सुननें का किया आग्रह

Renu Upreti
3 Min Read
PM Modi shared Ram Bhajans of these singers
RAM BHAJAN

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। उससे पहले इसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह के गाने शेयर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी भी लगातार भगवान राम के गानों को शेयर कर रहे हैं।

SWASTI MEHUL का RAM BHAJAN किया शेयर

पीएम मोदी ने एक्स पर SWASTI MEHUL का भजन शेयर कर लिखा एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है।

दरअसल पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले लोगों से आग्रह किया था कि राम पर बने गाने, भजनों या काव्य किसी भी प्रकार की सामग्री को श्रीराम भजन हैश टैग के साथ शेयर करें।

इन गायकों का RAM BHAJAN शेयर कर चुके हैं पीएम

इससे पहले पीएम मोदी बिहार की रहने वाली फेमस यूट्यूबर स्वाति मिश्रा का राम आएंगे गीत शेयर कर चुके हैं। उन्होनें इस गीत को शेयर कर लिखा था स्वाति मिश्रा जी का भक्ति भजन मंत्रमुग्ध करने वाला हैं। इसे बाद उन्होनें एक और फेमस यूट्यूबर सिंगर हंसराज रघुवंशी का गीत भी शेयर किया था जिसपर उन्होनें लिखा था अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। रामलला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।

सिंगर जुबिन नौटियाल का RAM BHAJAN किया शेयर

वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने फिल्म जगत के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल और पायल देव का गाया हुआ और मनोज मुतशिर का लिखा हुआ गीत शेयर करते हुए कहा, भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल छू लेने वाला है।

अयोध्या में उत्साह जोरदार

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशळ मीडिया पर उत्साह का माहौल बना हुआ है। लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा देश की जानी मानी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। अयोध्या में इस इवेंट को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं।

Share This Article