बीजेपी के संसदीय दल की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे। इस बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
इंडिया के नाम पर लोगों को गुमराह न करें
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम से इंडिया जोड़ा था।
दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा
वहीं बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के आचरण से यह मालूम पड़ रहा है कि उसने लंबे समय तक स्थायी रूप से विपक्ष में रहने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष मैंने आज तक नहीं देखा।
हम 2024 में फिर सत्ता में आएंगे
वहीं इस मौके पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें अपने पीएम पर गर्व है। हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं। वहीं रविशंकर ने कहा कि आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं।